बाइक से जा रहा था घर,तकदीर ने पहुंचा दिया अस्पताल
मनियर,बलिया। थाना क्षेत्र के बहदुरा चट्टी के समीप पास बुधवार की देर शाम कुछ सामान लेकर बाइक से घर जा रहे 16 वर्षीय युवक को सामने से आ रही बोलेरो ने धक्का मार दिया। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल भेज दिया। लेकिन परिजन मऊ लेकर चले गये वहाँ भी गम्भीर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी तहसी रिंकू श्रीवास्तव का 16 वर्षीय पुत्र दुर्गेश श्रीवास्तव बुधवार की शाम बाइक से घर जा रहा था अपने गांव के चट्टी के समीप पहुंचा था कि सामने से आ रही बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह बाइक सहित गिरकर छटपटाने लगा आसपास मौजूद लोग दौड़ाकर बोलोरो को पकड़ लिए और घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया लेकिन परिजन उसे मऊ लेकर चले गए।वहीं सूचना के बाद पहुची पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
रिपोर्ट—राममिलन तिवारी
No comments