Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ऐलान : अब कोटेदार करेंगे आर—पार का संघर्ष



बांसडीह,बलिया। तहसील कोटेदार संघ के सदस्यों की बुधवार को बांसडीह दुगां मंदिर परिसर में हुयी। बैठक में एसडीएम बांसडीह से तहसील के पूति निरीक्षक को तत्काल हटाने की मांग किया। साथ ही अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में दिये गये पत्रक पर कार्रवाई करने की मांग किया । 

संघ के सदस्यों ने पूतिन निरीक्षक पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया तथा चेतावनी दी कि यदि मांगों को नहीं माना गया तो कोटेदार तहसील में अनशन करेंगे। कोटेदारों ने किसी भी तरह को उठान नहीं करने की भी चेतावनी दी। कोटेदारों ने वाघवा समिति की सिफारिश के अनुसार मानदेय देने, होम शाप डिलीवरी का खर्च देने व दो सौ रूपया प्रति कुंतल कमीशन देने की मांग किया। 

 बैठक में  शिवजी पाठक, सुशील सिंह, बबिता देवी, दिलीप सिंह, श्रवण यादव, बालदेव चौहान, रामेश्वर सिंह, गुप्तेश्वर पाठक, बेबी, सर्वजीत सिंह, रमाशंकर सिंह आदि थे।


रिपोर्ट— केके पांडेय

No comments