सड़क किनारे मिला युवक का शव, मचा कोहराम
मनियर, बलिया। थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित दलित बस्ती के समीप गुरुवार को सड़क के किनारे एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जैसे ही यह खबर परिजनों को मिली कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
बता दे कि गांव के ग्रामीण सुबह जब टहलने के लिए सड़क पर निकले थे तब एक युवक का शव देख शक पका गए। आनन-फानन में लोगों ने घटना की सूचना इलाकाई पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। इसी दौरान शव की शिनाख्त गोरख यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र मुसाफिर यादव निवासी गायघाट दलित बस्ती के रूप में हुई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट राममिलन तिवारी
No comments