Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कहां! वीसी ने किया दो दिवसीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ


नगरा,बलिया। श्री नरहेजी पीजी कालेज के मैदान में चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. योगेंद्र सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया। इस दौरान दौड़ सहित विभिन्न खेलों में प्रतिभागियों ने अपना कौशल दिखाया। जिले के विभिन्न महाविद्यालयों से आए खिलाड़ी छात्र-छात्राओं ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि प्रो.योगेन्द्र सिंह ने कहा कि अच्छे जीवन के निर्माण के लिए खेलकूद का महत्व सदैव बना रहता है। इससे जहां हमें मानसिक शांति मिलती है वहीं शरीर भी स्वस्थ रहता है। विशिष्ट अतिथि प्रो चतुर्भुज नाथ तिवारी ने कहा कि खेलकूद का अनुशासन जीवन में हर क्षण काम आता है। प्राचार्य डॉ हरेराम सिंह ने शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ समाज के अनुशासन के लिए खेलकूद को जरूरी बताया। प्रतियोगिता के 15 सौ मीटर बालक वर्ग की दौड़ में गांधी महाविद्यालय के दीपक पासवान प्रथम, एससी कालेज के मंजीत यादव द्वितीय, एससी कालेज के मन्नू यादव तृतीय स्थान पर रहें। जबकि बालिका वर्ग में नरहेजी पीजी कालेज की जुबैदा प्रथम, इसी कालेज की मोनी गोंड द्वितीय तथा किसान पीजी कालेज की रिंकी प्रसाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप पुरुष वर्ग में गांधी महाविद्यालय के अर्जुन कुमार प्रथम, देवेन्द्र पीजी कालेज के सुधीर कुमार मौर्य द्वितीय तथा कुंवर सिंह पीजी कालेज के पंकज यादव तृतीय स्थान पर रहें। विजेता प्रतिभागियों को कुलपति प्रो योगेंद्र सिंह ने मेडल तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व नरहेजी पीजी कालेज नरही के सचिव डॉ विजय नारायण सिंह उर्फ गोपाल जी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह तथा बुके प्रदान कर सम्मानित किया। संयोजक फूल बदन सिंह, क्रीड़ा सचिव राम जी सिंह,डॉ श्वेता सिंह, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्र, डॉ अच्युतानंद चौबे,बृजेश पांडेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डा. कृष्ण मोहन ने किया।



रिपोर्ट— संतोष द्विवेदी

No comments