Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें कौन बना ! ददरी का चेतक

बलिया। ऐतिहासिक ददरी मेला की शान के तौर पर अपनी पहचान बना चुका चेतक प्रतियोगिता शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हो गया। 29 घोड़ों की इस प्रतियोगिता में हांलाकि चेतक के खिताब पर आजमगढ़ के बकाटू ने कब्जा जमाया। बावजूद इसके बिहार के बोल्ट व मधु भी अपना जलवा बिखेरने और लोगों की वाहवाही लूटने में सफल रहें। चेतक प्रतियोगिता की शुरुआत सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रथम राउंड में बक्सर (बिहार) के डुमरी निवासी दयाशंकर चौबे का घोड़ा प्रथम व देवरिया के कोठिलवा निवासी मु. शेर अली अंसारी का घोड़ा दूसरे स्थान पर रहा। दूसरे राउंड में बक्सर (बिहार) के चौसा निवासी मधु सिंह यादव का घोड़ा प्रथम व बक्सर(बिहार) के साथ निवासी अजय सिंह के घोड़े को दूसरा स्थान हासिल हुआ। तीसरे राउंड में बिहार के सिवान निवासी अमीद प्रियदर्शी के घोड़ को पहला व दिलदार नगर (गाजीपुर) के सूर्यभानपुर निवासी राजनरायण सिंह के घोड़े को दूसरा स्थान मिला।
चौथे राउंड में आजमगढ़ के भरथहीं निवासी संतोष यादव के घोड़े ने प्रथम व मुहम्मद शेर अली के घोड़े ने दूसरा स्थान हासिल किया। चारों राउंड में पहले व दूसरे स्थान हासिल करने वाले घोड़ों के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। कुल आठ घोड़ों के बीच रोमांचक दौड़ हुई, जिसमें आजमगढ़ के संतोष यादव के घोड़ा बकाटू ने प्रथम हासिल कर ‘चेतक’ के खिताब पर कब्जा जमा लिया। बक्सर के अजय सिंह के घोड़ा बोल्ट ने दूसरा व मुहम्मद शेर अली के घोड़ा मधु को तीसरा स्थान मिला। सभी को सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने शील्ड देकर घुड़सवारों को साफा बांधकर सम्मानित किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजधारी, एडीएम रामआसरे, एएसपी संजय कुमार, पूर्व प्रमुख कन्हैया सिंह, चेयरमैन अजय कुमार, ईओ डीके विश्वकर्मा, सुशील पांडेय, गोपाल राय आदि मौजूद रहें। संचालन विजय बहादुर सिंह व लक्ष्मी सागर पांडेय ने संयुक्त रुप से किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में आरआई अरुण सिंह, हरिनंदन गुप्त, मोहन यादव, अतुलेन्द्र सिंह, दरोगा प्रसाद, ह्दृय नरायन राय थे। सुरक्षा के लिये मेला थाना प्रभारी विवेक पांडेय, कोतवाल विपिन सिंह, एसओ फेफना शशिमौली पांडेय, एसओ हल्दी सत्येन्द्र राय, एसओ चितबड़ागांव रंजीत सिंह आदि दलबल के साथ मुस्तैद दिखें।

No comments