अनोखी दुल्हन के हैरतअंगेज कारनामे: 6माह में बदल देती थी दुल्हा
नयी दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर में अपने हैरतअंगेज कारनामों से सुर्खियों में आई एक अनोखी दुल्हन को आखिरकार प्रताप नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर शादी रचाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के साथ धर दबोचा। इस पूरे मामले में लुटेरी दुल्हन व दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रतापनगर थाने के एएसआई भूराराम ने बताया कि 27 नवंबर को एक प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मई 2019 को एक युवक ने उन्हें अच्छा रिश्ता बताकर उसकी शादी करवाने की बात कही। युवक ने विश्वास में लेकर उसे नासिक बुलाया गया और एक लड़की से मिलवाया। लड़की ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होना बताया। जिस पर युवक राजकुमार तातेड़ ने लड़की से शादी कर ली।
शादी के बाद महिला कुछ समय तक अपने पीहर रही और पति से पैसे मंगवाती रही। बाद में वह राजकुमार घर आकर रहने लगी। 10 नवंबर को वह अपने पीहर जाने का कह कर घर से निकल गई। उसके जाने के बाद पति ने अपनी अलमारी को संभाला तो उसमें से 50 हजार रुपए व लाखों के जेवर गायब थे।
मामले की जांच में जुटी जोधपुर के प्रतापनगर पुलिस ने गुरुवार को लुटेरी दुल्हन और उसकी शादी करवाने वाले दो दलालों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि ये लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि स्थानों पर पहले पैसे वाले ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जो शादी के इच्छुक हो। फिर ये झूठे रिश्तेदार बनकर लड़की की उससे शादी करवाते है। शादी करवाने के बाद लड़की गायब होने का कहकर उनसे पैसे भी ऐंठ लेते थे। साथ ही शादी करने वाली महिला स्नेहा शादी के बाद अपने ससुराल से पैसे सोने सहित अन्य सामान लेकर फरार हो जाती है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने स्नेहा की राजस्थान, महाराष्ट्र व गुजरात में एक दर्जन से अधिक झूठी शादियां करवाई हैं। लगभग हर छह माह इसकी नई शादी होने से दूल्हा बदल जाता है।
डेस्क


No comments