कमलेश के परिजनों को तहसीलदार ने मुहैया कराई सरकारी मदद
मनियर बलिया । जिला मजिस्ट्रेट बलिया के निर्देश पर तहसीलदार बांसडीह गुलाबचन्द्रा ने सोमवार को विकास खंड मनियर के ग्राम पंचायत सरवारककरघटी निवासी मनवशिया देवी पत्नी स्वर्गीय रामदेव चौहान को एक लाख पच्चासी हजार सात सौ एकतालिस रूपये का चेक प्रदान किया। तहसीलदार ने बताया कि उक्त महिला का पुत्र कमलेश चौहान की मृत्यु रियाद सऊदी अरब में हो गया था वहां कि सरकार ने मृतक के माता को उक्त धनराशि उपलब्ध कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट के माध्यम से निर्देशित किया था। जिसके अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उक्त धन राशि मृतक के माता मनवशिया देवी को उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर लेखपाल दयानन्द गोस्वामी, आशुतोष पाण्डेय, संजय कुमार, ग्राम प्रधान रामदेव यादव मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments