चितबड़ागांव पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ्तार
चितबड़ागांव (बलिया) । थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव में सोमवार की रात तकरीबन 9:30 बजे नगपुरा के महेंद्र सिंह चौराहे से पुलिस ने एक टाप टेन अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के महेंद्र सिंह चौराहे से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नगपुरा गांव निवासी तथा टाप टेन अपराधी रमेश यादव 33 वर्ष पुत्र बिहारी यादव जो विगत कई वर्षों से पुलिस को चकमा देकर इधर-उधर भागता फिर रहा था। कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार उसे सोमवार की देर रात तकरीबन 9:30 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा उसके पास से एक अदद कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
वार्ता के दौरान पुलिस ने बताया कि उक्त अपराधी के ऊपर लूट- खसोट, छिनैती , डकैती ,गैंगेस्टर तथा गुंडा एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे चितबड़ागांव थाना पर दर्ज होने के साथ ही विभिन्न जनपदों के विभिन्न थानों पर भी मुकदमा पंजीकृत है। थाना प्रभारी निरीक्षक रंजीत सिंह ने अपराधी के विरुद्ध 3/25आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया । गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक रमेश चंद्र मिश्र ,हेड कांस्टेबल सकलेन अहमद तथा आरक्षी अभिषेक दुबे रहे।
रिपोर्ट : अतुल तिवारी


No comments