Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कार्यकर्ताओं के मान सम्मान से खिलवाड़ करने वाले किसी अधिकारी को नही बक्सा जायेगा : जय प्रकाश साहू



रेवती (बलिया) । मै जिलाध्यक्ष नही जनता व कार्यकर्ताओं का सेवक हू। जनपद के समस्त बूथ अध्यक्षों व नये पुराने सहयोगियों के आशीर्वाद से शीर्ष नेतृत्व ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है । मेंरे किसी कार्यकर्ता से खिलवाड़ करने वाला अधिकारी व कर्मचारी बक्सा नही जायेगा । उपरोक्त बाते नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू ने कही । वे आर एन पी पब्लिक स्कूल रेवती में आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि जनपद के सात में पांच विधानसभाओं में भाजपा के प्रतिनिधि है किन्तु बांसडीह व रसडा में प्रतिनिधि न होने का मलाल है । आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में अबकी बार बांसडीह व रसडा सहित सातों विधानसभा में कार्यकर्ताओं के बल व सहयोग से प्रतिनिधि चुने जायेंगे । बांसडीह विधान का एक एक कार्यकर्ता अपने को प्रतिनिधि मानकर जनता की सेवा करते रहै । नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने कहा कि बांसडीह विधान सभा क्षेत्र नेता विहिन होने से अधिकारी व कर्मचारी जनता व कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर लूट खसोट में लगे है। जिलाध्यक्ष का निगाह इस विधानसभा पर रहें तो निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं का सम्मान बना रहेंगा। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय द्वारा 51 किलो माला के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत व सम्मान किया गया । ब्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता , रमेश सोनी , राजेश गुप्ता , संजय पाल आदि द्वारा मुख्य अतिथि को अंगवंस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । समारोह को रामजी सिंह, नंदलाल केशरी , प्रतुल ओझा, दिनेश तिवारी , शंभूशरण बेहाल सुनील सिंह , बबलू तिवारी , अर्जुन चौहान आदि द्वारा संबोधित किया गया । अध्यक्षता मंडल भाजपा अध्यक्ष सत्येद्र सिंह व संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल सिंह ने किया । इसके पूर्व स्थानीय बस स्टैंड पर भोला ओझा , ओकारनाथ ओझा, तथा पेट्रोल टंकी के समीप राजेश गुप्ता , राजू पांडेय, मुकेश पांडेय, शमीम , नशीम , संजय गोड़ ,कलयुगी पांडेय आदि द्वारा गाजा बाजा के साथ स्वागत किया गया ।




रिपोर्ट : अनिल केशरी

No comments