प्रथम राष्ट्रपति की मनाई गई जयंती
रेवती (बलिया) । गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय रेवती में देश के प्रथम राष्ट्रपति डाॅ राजेन्द्र प्रसाद की 135 वीं जयंती मनाई गई । सर्व प्रथम उनकी फोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रढाजलि दी गई । अपने संबोधन में प्राचार्य डाॅ साधना श्रीवास्तव ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे ऐसे छात्र थे जिनकी उत्तर पुस्तिका को कोलकाता विश्वविद्यालय के प्रोफेसर ने मूल्यांकन भी लिखा कि परीक्षार्थी परीक्षक से अधिक ज्ञानवान है । इस मौके पर डाॅ काशीनाथ सिंह, डाॅ राममनोहर , ओम प्रकाश, श्यामनारायण, रागिनी तिवारी , प्रियंका पांडेय, सुशील श्रीवास्तव, नवीन तिवारी , राजीव श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी


No comments