21 बाईकों का हुआ आन लाईन चालान
रेवती (बलिया) । स्थानीय पुलिस द्वारा सोमवार की शाम पुलिस गस्त के दौरान 21 बाईको का आन लाईन चालान किये जाने दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मच गया । प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन , एस आई सदानंद यादव , गजेद्र राय व पुलिस फोर्स के साथ नगर व बाजार में पैदल गस्त में निकले थे । इस दौरान बाईक पर तीन सवारी तथा बिना डी एल के चलने वाले दो पहिया बाईक चालकों को अलग अलग जगहों से 21 बाईकों का चालान किया । पुलिस की कार्रवाई की भनक लगते ही बाईक चालक अगल बगल की गलियों से बाईक सहित भाग खड़े हुए ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी


No comments