अवैध शराब बनाने वालों की धड़पकड़ से मचा हड़कंप
रेवती(बलिया) । पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ दूबे के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे हैं अभियान के तहत स्थानीय पुलिस द्वारा नित्य दिन लगातार की जा रही औचक छापामारी से धंधे में संलिप्त लोगों में हड़कंप मच गया । गत सोमवार की देर सायं नगर के दलित बस्ती वार्ड नं दो में थानाध्यक्ष शिवमिलन के नेतृत्व में पुलिस ने औचक छापामारी की । पुलिस की भनक लगते ही धंधेबाज इधर उधर भाग खड़े हुए । मौके से 40 लीटर शराब के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया गया । इस दौरान पुलिस द्वारा भारी मात्रा में लहन नष्ट किये गये । शराब की अवैध भट्टिया व बनाने के उपकरण नष्ट किये गये । थानाध्यक्ष शिवमिलन ने बताया कि काली माता रोड पर बाजार के समीप शराब बेचने व पीने वालों दोनों के पकड़े जाने पर पर सख्त कार्यवाही की जायेगी । छापामारी के समय एस आई सदानंद यादव , सूर्यकान्त पांडेय , मायाशंकर दूबे , गजेन्द्र राय आदि मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी


No comments