जब इलाकाई पुलिस से नहीं बनी बात तो विधायक ने सीएम से की मुलाकात
बैरिया (बलिया): विधायक सुरेंद्र सिंह ने रेवती, भाखर व उसके आसपास बनने वाले अवैध शराब के तिजारत व उत्पादन में पुलिस की मिलीभगत की शिकायत सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर की। मुख्यमंत्री ने विधायक के सामने ही बलिया के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ को फोन कर इस संदर्भ में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि पूरे जनपद में कहीं अवैध शराब का उत्पादन या बिक्री न हो। अगर दुबारा इस तरह की शिकायत आई तो एक साथ ऊपर से नीचे तक सबके खिलाफ कोरतम कार्रवाई करूंगा।
उल्लेखनीय है कि विधायक सुरेंद्र सिंह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सोमवार की शाम लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले और उन्होंने बताया कि मैंने अवैध शराब का उत्पादन व तिजारत पर ब्रेक लगाने के लिए पांच बार पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया था। कई बार एसएचओ रेवती को भी चेताया था किंतु इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुआ। अभी तक बदस्तूर यह धंधा जारी है। जिस पर मुख्यमंत्री का तेवर तल्ख हो गया और उन्होंने तत्काल बलिया के पुलिस अधीक्षक से इस संदर्भ में जवाब तलब किया।
उक्त जानकरी देते हुए विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि दयाछपरा की तरह रेवती व उसके आसपास के गांवों में अवैध शराब बनाने व उसे बेचने का धंधा पर जनहित में रोक लगाने को मैंने मुख्यमंत्री जी से आग्रह किया था। अगर इस धंधे पर ब्रेक नहीं लगता है तो फिर मुख्यमंत्री जी के समक्ष यह मामला रखूंगा। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि सड़क, बिजली, कटान का मामला भी मैंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था। उन्होंने मेरे सभी आग्रहों को स्वीकार कर लिया है और इस बाबत संबंधित विभागों के सचिवों को मौके पर बुलाकर तुरंत कार्य योजना, प्राक्कलन मंगवाकर अपने समक्ष रखने का निर्देश दिया। कहा कि मैंने बैरिया के लोगों से वादा किया है कटान रुकेगा, तो कटान रुकेगा ही, इसके लिए जो भी आवश्यक होगा, अगले बरसात से पहले कर दिया जाएगा।
इससे पूर्व विधायक सोमवार की दोपहर को जलशक्ति मंत्री डा. महेंद्र सिंह से मिलकर गंगा पार नौरंगा, दुबेछपरा, गोपालपुर. उदईछपरा, सुघरछपरा, केहरपुर, गंगापुर के कटान को रोकने के लिए आग्रह किया था। जिस पर उन्होंने बाढ़ विभाग से प्राक्कलन मांगा है। उन्होंने भी स्पष्ट किया है कि अगली बरसात से पहले कटानरोधी कर्य पूरा कराकर कटान को रोका जाएगा।
रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments