ग्लैंडर्स एवं फार्सी रोग के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी
बैरिया (बलिया): राजकीय पशु चिकित्सालय बैरिया के प्रांगण में मंगलवार को ग्लैंडर्स एवं फार्सी का एक दिवसीय तहसील स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित पशु चिकित्साधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, वैटनरी फार्मासिस्ट, पैरावेट्स को उक्त जीवाणु जनित बीमारी से बचाव, लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण में उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बैरिया डा. एसके वैश ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को अश्व प्रजाति में होने वाले ग्लैंडर्स एवं फार्सी रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि अश्व प्रजाति में होने वाले ग्लैंडर्स एवं फार्सी एक खतरनाक बीमारी है। डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने इसके सीरम एकत्रित करने की विधि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वहीं मुरली छपरा के पशु चिकित्साधिकारी डा. लालजी यादव ने इस रोग से बचाव के उपाय बताए। ब्रूक्स इंडिया से आरके दुबे ने कहा कि अश्व प्रजाति में होने वाले ग्लैंडर्स व फार्सी रोग से मानव भी प्रभावित हो जाते हैं। यह लाइलाज व घातक बीमारी है।
उक्त प्रशिक्षण में पशुधन प्रसार अधिकारी, वेटनरी फार्मासिस्ट, पैरावेट्स व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धीरज सिंह


No comments