शराब की पिकअप पलटी, शराब की लूट
सहतवार, ( बलिया) । सोमवार की रात्रि सहतवार- रेवती मार्ग पर सहतवार मवेशी हास्पिटल से 100 मीटर पूरब दिशा मे पुलिया के पास शराब से भरी पीकअप पलट गयी। रात्रि मे ही आस पास के लोग जिसको जितना शराब मिला लेकर फरार हो गये। पुलिस को सुबह जानकारी हुयी तो पीकअप को कब्जे मे लेकर कार्यवाही मे जुट गयी है। वही गाड़ी के ड्राईवर व खलासी मौके से फरार बताये जा रहे है।
शासन के लाख कोशिश के बाद भी शराब के सप्लायर अपना करोबार बदस्तूर जारी रखे हुए है। ऐसा ही मामला सहतवार थाना क्षेत्र मे सहतवार रेवती मार्ग पर सोमवार की रात्रि मे देखने को मिला जब BRO1GC/ 1799 पीकअप असन्तुलित होकर सहतवार रेवती मार्ग पर मवेशी हास्पिटल से 100मी पूरब दिशा मे पुलिया के पास पलट गयी। पीकअप पलटने से धान के पुआल के नीचे रखा सारा 8 पीएम शराब रोड पर बिखर कर फैल गया। फिर क्या था आस पास के लोगो को जैसे दारू की बहार आ गयी। जिसको जितना मिला शराब लेकर फरार हो गये। लोगो का कहना है कि पुलिस लाख कोशिश करे। घाघरा के सटे कई गाँवो से बिहार के लिए आज भी दारू की सप्लाई बदस्तूर जारी है।
रिपोर्ट : श्रीकांत चौबे


No comments