हैदराबाद की महिला चिकित्सक को दी गई श्रधांजलि, फाँसी की मांग
मनियर, बलिया । हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सा अधिकारी संग हुए गैंगरेप के बाद शव को जलाने की घटना की आग मनियर में भी सुलगने लगी है। उक्त घटना को लेकर मंगलवार को प्रज्ञा पव्लिक स्कूल घाटमपुर के छात्र / छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजली सभा को संवोधित करते हुए उक्त स्कूल के शिक्षिका इन्दू मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है।भले ही सरकार महिलाओं की सुरक्षा की गारन्टी ले रही है।लेकिन महिलाओं पर अत्याचार थमने का नाम नही ले रहा है। हमलोगों को घटना से सीख लेकर आत्मबल का भरोसा करना होगा।रानी लक्ष्मी बाई का अनुसरण करके तभी दुराचारीयों का सामना करना ही महिलाओं के लिए बरदान साबित होगा। दरिंदो से अपना बचाव के तरीके भी बतायी कहा कि बुध्दि , शक्ति ,पराक्रम , साहस , धैर्य व आत्मबल की जरूरत है।यदि ये चींजे हमारे पास नहीं रही तो दरिंदो का सामना नही हो पायेगी।शासन व प्रशासन केवल सुरक्षा करने का खोखला भरोसा देता है।घटना होने बाद झूठी घरियाली आंसू बहाता है।छात्रा चाँदनी साहनी ने कहा कि घटना बहुत ही निंदनीय हुआ है।देखना है कि शासन प्रशासन दरिंदो की सजा देता है या लटकाए रहता है।वहीं खुशी मिश्रा ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि महिलाओं की सुरक्षा के साथ दरिंदो को फाँसी दी जाय।घटना सुनने के बाद स्कूल आने जाने में भी भय पैदा हो जाती है।इस मौके पर टुनटुन सिंह , प्रवन्धक पराशर मुनि पाल , प्रधानाचार्य अगस्तमुनि पाल , संदीप कुमार , अमीत ठाकुर , जितेन्द्र कुमार आदि रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments