ध्वस्त हुई पुलिया,जिम्मेदार हुए बेपरवाह
सिकन्दरपुर,बलिया। तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर बालुपुर मार्ग पर स्थित सिवानकला चट्टी व आदर्श इंटरमीडिएट कालेज के मध्य नहर पर स्थित पुलिया का आधा भाग विगत एक साल पहले पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। पर आज तक इस पुलिया पर किसी भी अधिकारी व जिम्मेदरानों की नजर नहीं पड़ी जिससे आये दिन आने जाने वाले लोग इस टूटे पुलिया मे गिरकर चोटिल होते रहतें हैं, विगत दिनों यूपी बोर्ड परीक्षा-2019 मे एक परीक्षार्थी बाईक सहित इस गड्ढे में गिर गया था, जिसे बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया था। यह पुलिया आदर्श इंटरमीडिएट कालेज में आने—जाने का मुख्य पुलिया हैं, पर कॉलेज प्रशासन भी इस टूटे पुलिया से अनजान हैं। जब कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि हमारे पास ऐसा कोई फंड नहीं है, जिससे हम इस पुलिया की मरम्मत कराएं। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिवानकला डॉ. जीतेन्द्र गुप्ता से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस टूटे पुलिया से ग्राम पंचायत का कोई लेना देना नहीं हैं, ग्राम पंचायत के पास कोई ऐसा फंड नहीं हैं। जिससे इस पुलिया को दुरूस्त कराया जा सके, कहा कि सरकार ने हमारे हाथ बांध रखे हैं इस समय सारे विकास कार्य रुके पड़े हैं, कहा कि अगर विधायक चाहे तो इस पुलिया को दुरूस्त करा सकतें हैं।
रिपोर्ट— एसके शर्मा


No comments