सड़क हादसे ने अरमानों पर फेरा पानी,एक पहुंचा अस्पताल तो दूसरा यमलोक
सिकंदरपुर,बलिया। थाना क्षेत्र के बसारीखपुर चट्टी के समीप शनिवार की देर शाम दो टेंपू की आमने सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। मधुबन थाना क्षेत्र के रामपुर बेलौली से चंद्रिका प्रजापति के लड़की की शादी सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव में तय है, जिसका तिलक शनिवार को था, जिसमें शामिल होने के लिए लोग टेंपों से जा रहे थे। अभी वे बसारीखपुर चट्टी के समीप पहुंचे कि सामने से आ रही टेंपो से उनकी टेंपो टकरा गई, जिससे सवार अमित प्रजापति (35) पुत्र रामबड़ाई निवासी सोनाडीह थाना उभाव, अजीत कुमार (34) पुत्र शशिभूषण निवासी सोनाडीह अलौली थाना मधुबन गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर इकट्ठा लोगों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां डाक्टर ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अजीत को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट : एसके शर्मा


No comments