बेपरवाह हुआ प्रशासन,बेखौफ जल रही पराली
नगरा,बलिया। देश के अन्य हिस्सों के लोग निरन्तर दूषित हो रहे पर्यावरण को लेकर काफी चिंतित नजर आ रहें हैं। वहीं नगरा क्षेत्र की जनता को पर्यावरण की चिंता नहीं है। यही कारण है कि क्षेत्र में पराली खुलेआम जलाई जा रही है और राजस्व महकमा भी इससे बेपरवाह है। हालांकि तहसीलदार रसड़ा रामनारायण वर्मा का कहना है कि लेखपालों को निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी अगर कहीं पराली जलाने की जानकारी मिलेगी तो कार्यवाही की जाएगी, वहीं कुछ किसानों को नोटिस भी दी गयी है। क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित गौवंश आश्रय स्थल की जांच करने जिलाधिकारी बलिया हरि प्रताप शाही आये थें तो मीडिया कर्मियों ने जलाए जा रहे पराली को दिखा कर ध्यान आकृष्ट किया था। मौके पर एसडीएम पहुंचे भी और कार्यवाही का निर्देश भी दिए। फिर भी क्षेत्र के गॉव शाम होते ही धुंए में ढक जा रहें हैं। राजस्व कर्मी गॉवों में रहने का दावा करते हैं। लेकिन जानते हुए भी किनारा कस लेते हैं।
रिपोर्ट— संतोष द्विवेदी


No comments