Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

‌कारगिल युद्ध के जनक की हालत बिगड़ी, भर्ती




‌दुबई(ऐजेेंसी)। वर्ष 1999 में  पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित  कारगिल युद्ध के जनक रहे पाकिस्तान के पूर्व राष्‍ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तबीयत सोमवार को अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूत्रों के मुताबिक वह किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, पाकिस्तानी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक 75 वर्षीय मुशर्रफ को हार्ट से संबंधित दिक्कत हुई है और उनका ब्लड प्रेशर भी काफी बढ़ा हुआ है।
आपको बता दें कि मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे हैं, उन पर 2007 में संविधान को स्थगित करने के एक मामले में राजद्रोह के आरोप लगाए गए हैं, साल 2014 में इस मामले में न्यायालय ने उन्हें आरोपी माना है।
मुशर्रफ अमीलॉइडोसिस जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, जिसका इलाज चल रहा है। इसी रदद् के रिएक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है, मुशर्रफ की बीमारी के बारे में पिछले साल अक्टूबर में पता चला था, जिसके इलाज के लिए उन्हें हर तीन महीने पर लंदन जाना पड़ता है, उन लगातार कमजोर हो रहे हैं और उन्हें चलने-फिरने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। फिलहाल अभी उनकी बीमारी को लेकर कई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

बता दें कि पिछले महीने एक टीवी चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति सेवानिवृत्त जनरल परवेज मुशर्रफ ने स्वीकार किया था कि कश्मीर में भारतीय सेना के खिलाफ लड़ने के लिए कश्मीरियों को पाकिस्तान में प्रशिक्षित किया जाता था, और उन्हें 'हीरो' कहा जाता था। मुशर्रफ ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन और जलालुद्दीन हक्कानी जैसे आतंकवादी आतंकियों के 'पाकिस्तानी हीरो' हुआ करते

‌मुशर्रफ ने माना था कि, जलालुद्दीन हक्कानी 80 के दशक तक हमारा हीरो था, ओसामा बिन लादेन भी हमारे लिए हीरो था। अब अगर 90 के दशक को लें और कश्मीर को लेकर हाफिज सईद की बात करें तो वहां इनके नेतृत्व में स्वतंत्रता संघर्ष शुरू हुआ। 1999 में कश्मीरियों को भारतीय सेना ने बुरी तरह मारा.. तो भागकर पाकिस्तान आ गए। पाकिस्तान में कश्मीर से भागकर आए लोगों को हीरो की संज्ञा दी गई। कश्मीरियों को पाकिस्तान में ट्रेनिंग भी दी गई और हम उनके सपोर्ट में भी खड़े थे।


डेस्क

No comments