और अब छत्तीसगढ़ में मिला महिला का अधजला शव
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, हालांकि अभी तक इस मामले स्पष्ट तौर पर कुछ भी पता नहीं चला है।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला छत्तीसगढ़ के राजपुर स्थित मुरका गांव का है,जहां एक महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया है। पूरे मामले में बलरामपुर के एसपी टीआर कोशिमा ने बताया, 'शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है। अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी नहीं आई है, हालांकि, जल्द ही ये सामने आ जाएगी। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि मामला रेप का है या कुछ और है।
छत्तीसगढ़ के राजपुर में सामने आए इस चौंकाने वाले मामले में पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई है कि महिला के शव को बाहर से लाकर यहां छोड़ गया है। फिलहाल ये महिला कौन है, उसकी अधजली लाश यहां कैसे आई, इन सभी मामले की जांच जारी है। फिलहाल पुलिस को इंतजार पोस्टमार्टम रिपोर्ट का है, जिससे कई खुलासे हो सकते हैं।
डेस्क


No comments