पंचायत भवन का भूमि पूजन
मनियर, बलिया। विकासखंड मनियर के ग्राम पंचायत अहिरौली पांडेय के राजस्व गाव महलीपुर में रविवार को मनियर ब्लॉक के सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति में 17 लाख 46 हजार की लागत से बनने वाले पंचायत भवन का भूमि पूजन ग्राम प्रधान ब्रजभुषण शुक्ला ने किया पंडित विनोद कुमार पांडेय मंत्रोच्चारण के विधिवत पूजा अर्चना करायी। इस मौके पर उपस्थित एडीओ पंचायत मनियर वकील यादव ने कहा कि पंचायत भवन बनने से इस ग्राम पंचायत की जनता को काफी सुविधा मिलेगी ग्राम पंचायत में होने वाले किसी भी काम के लिए खुली बैठक कराकर गावं के विकास के लिए प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी रवि शंकर वर्मा, जे ई अरुण कुमार वर्मा, भोला सिंह, घनश्याम सिंह, अशोक सिंह, मदन जी, मुसाफिर, बैजनाथ यादव, पोली राजभर, भोला राजभर, आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी


No comments