Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रेन से फिसलकर युवक घायल, पहुंचा वाराणसी ट्रामा सेंटर


रसड़ा (बलिया) । इंदारा फेफना रेल मार्ग पर  स्थानीय रसड़ा  रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात्रि  18191उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन  लगभग 9 ,25 बजे उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन पर सवार होते समय फिसलकर युवक धनंजय चौहान उम्र  (25) पुत्र विजय चौहान  निवासी विसुकिया थाना हलधरपुर जिला मऊ  गंभीर रूप से घायल   हो गए।
प्रत्यझ दर्शियो के अनुसार युवक चलतीं ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था तभी फिसलकर वह प्लेटफार्म व लाइन के बीच गिरकर  गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को आरपीएफ चौकी इंचार्ज आनन्द सिंह सहित जवानों ने उसी रात आनन-फानन में रसड़ा अस्पताल पहुंचाया।
जहां आरपीएफ ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी गई। गंभीर स्थिति होने के कारण डाक्टरों ने उन्हें रेफर कर दिया । परिजन उसे सीधे वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रवाना हुए ।
वहीं अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता ने पूरी खबर पर पड़ताल किया और धनंजय चौहान के रिस्तेदारो से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया कि धनंजय रसड़ा से रतनपुरा आने वाला था तभी अचानक घटना घटी इस समय वाराणसी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है।




रिपोर्ट : पिन्टू सिंह 

No comments