Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में गाजीपुर विजयी



बांसडीह, बलिया । भारतीय राज्य  स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फ़ाइनल मुकाबला खेला गया बांसडीह इण्टर कालेज के मैदान पर खेल गया। जिसमे सीनियर और जूनियर दोनों टीमो ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बांसडीह इण्टर कालेज के प्रबंधक व पूर्व चेयरमैन संजय कुमार सिंह मुन्ना रहे ।उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जा चाहिये। खेल में तो हारजीत लगी रहती हैं।लेकिन खिलाड़ी हमेशा अपनी टीम को बिजय दिलाने के लिये खेलता हैं। आज खेल के प्रति लोगो का रुझान हैं।देश विदेश में गवई खेल कबड्डी प्रसिद्ध होता जा रहा है।
मैदान पर सीनियर और जूनियर कबड्डी सीनियर में गाजीपुर का स्कोर 26 रहा जबकि  खेवसर 23 अंक पाकर ही रह गया। सीनियर ग्रुप में गाजीपुर 3 अंको से विजयी रहा। गाजीपुर से आकाश गुप्ता मैन आफ द मैच घोसित हुए।वही जूनियर कबड्डी टीम ककरकुंडा ने 32 बनाया और बिहार 29प्वाइंट्स ही बना पाया।इसमें ककरकुंडा 2 अंक से बिजय होकर  बिहार को हराया  जूनियर में ककरकुंडा के बिजेंद्र मैन आफ द मैच घोसित किये गए।
प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि बबुआ जी सिंह रहे। अवनीश सिंह , भानु प्रताप , जमशेद अली , विशाल यादव , जयराम , आलोक, आदित्य मिश्र धीरज व स्कोरर राजा और रेफरी की भूमिका में तनुज कुमार तनु रहे।




रिपोर्ट : के के पांडेय

No comments