एनसीसी कैडेटों द्रारा अभियान चलाकर किया गया सफाई
रसड़ा (बलिया) । रविवार को 90 यूपी बटालियन के कमाण्डिंग आफिसर कर्नल पुनीत अरोरा के दिशा निर्देशन में अमर शहीद भगतसिंह इण्टर कालेज रसड़ा के प्रांगण में एनसीसी के छात्र एवं छात्राओं ने मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत कालेज परिसर तथा नगर के सरकारी सब स्टैंड ,रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करके जन मानस के हृदय में सफाई अभियान की दीप प्रज्जवलित करने का काम किया
कार्यक्रम के प्रथम चरण में कालेज के ए एन ओ लेफ्टिनेंट विरेन्द्र प्रताप सिंह ने कैडेटों को मेगा स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम तथा सरकार द्रारा चलाएं जा रहे स्वच्छता के अभियान से सभी को अवगत कराया तद उपरांत कैडेटों के समूह ने अपने एनसीसी अधिकारियों के देख रेख में नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई करके जनमानस को सुखद संदेश दिया ।
इस मौके पर सुबेदार मेजर ,देव बहादुर गुरुंग, लेफ्टिनेंट वीपी सिंह,नायब सूबेदार जगदीश सिंह, हवलदार दुर्गा सिंह, सहित सैकड़ों की संख्या में एनसीसी के छात्र छात्राओं के समूह ने भाग लिया।
इस मौके पर कमांडिंग ऑफिसर पुनीत अरोरा ने कहा कि गंदगी विकास में बांधा पहुंचाने वाला मुख्य कारक है ।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह


No comments