Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनआईटी में प्रोफेसर समेत अन्य पदों पर बंपर भर्ती



‌नई दिल्ली । नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) हामीरपुर ने फैकल्टी के 76 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 4 दिसंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार एनआईटी हामीरपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://nith.ac.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जनवरी 2020 है।
पदों का विवरण
असिस्टेंट प्रोफेसर (ग्रेड-1, ग्रेड-2)30असोसिएट प्रोफेसर30प्रोफेसर16
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी1000 रूपएएससी, एसटीनिशुल्क
पे-स्केल
असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-2Rs70,900 - Rs98,200असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड-1Rs1,01,500 - Rs1,67,400असोसिएट प्रोफेसरRs1,39,600 - Rs2,11,300प्रोफेसरRs1,59,100 - Rs2,20,200
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट को अटैच कर एनआईटी हामीरपुर- 177 005, रजिस्ट्रार के ऑफिस 20 जनवरी 2020 को 05:30 बजे तक जमा करना होगा।

 education desk

No comments