Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

युवाओं के लिए अवसर, रेलवे ने निकाली साढ़े तीन हजार पदों पर भर्तियां



नयी दिल्ली। दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस के साढ़े तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें फिटर, वेल्डर, पेंटर, टर्नर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक प्लंबर, रेफ्रिजरेशन ौर एसी मैकेनिक समेत कई तरह के पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए दसवीं और आईटीआई पास उम्मीदवार 31 दिसंबर 2019 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को अप्रेंटस्शिप ट्रेनिंग से गुजरना होगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 31 दिसंबर 2019 शाम 5 बजे तक
रिक्त पदों की संख्या



न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता (अलग-अलग पदों के अनुसार)
कम से कम 50% अंकों के साथ दसवीं परीक्षा पास की हो। (एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला वर्ग के उम्मीदवारों को छूट)

प्रासंगिक ट्रेड में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई कोर्स उत्तीर्ण होना जरूरी

MLT (मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी) के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायलॉजी में बारहवीं पास होना जरूरी

नोट- उच्च योग्यता जैसे डिप्लोमा/डिग्री वाले उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य नहीं माने जाएंगे
आयुसीमा (नोटिफिकेशन वाली तारीख तक)
फ्रेशर्स/एक्स-आईटीआई व एमएलटी के लिए न्यूनतम आयु- 15 साल और अधिकतम आयु- 22/24 साल
अधिकतम उम्र में छूट
पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों के लिए 3 साल

एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 5 साल

दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 10 साल

आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी- 100 रुपए

एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला- कुछ नहीं

जॉब लोकेशन
तमिलनाडु, केरल, पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार के अलावा दक्षिण रेलवे का कार्यक्षेत्र हो सकता है।
महत्वपूर्ण निर्देश
आवेदन पत्र भरने से जुड़ी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए आवेदक दक्षिण रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट www.sr.indianrailways.gov.in के करियर सेक्शन पर क्लिक कर सकते हैं। साथ ही यहां क्लिक करते हुए वे सीधे भर्ती विज्ञापन की लिंक पर भी जा सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले वे वेबसाइट पर दिए गए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें।

No comments