भाई का दोस्त बना दरिंदा, साथियों संग किया गैंगरेप
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में भी गैंगरेप की घटना सामने आई है। यह एक युवती को कुछ लड़कों ने लिफ्ट देने के बहाने अगवा किया और चलती कार में उसके साथ रेप किया। युवती के साथ रेप करने के बाद आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर भाग गए।
फिरोजाबाद के एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि युवती आगरा की रहने वाली है और वह कोचिंग जा रही थी। इसी वक्त उसके भाई का एक दोस्त वहां आया और उसे कार में लेकर चला गया। युवक ने युवती से बताया कि उसके भाई का एक्सिडेंट हो गया है, इसी बहाने आरोपी ने युवती को कार में लिफ्ट दी थी। कार में पहले से ही तीन लोग मौजूद थे। आरोपी युवती को किसी सूनसान जगह पर ले गए और उसके साथ रेप किया।
आरोपियों ने युवती के साथ रेप करने के बाद उसे पचोखरा थाना क्षेत्र में फेंक दिया। हमने मामले में केस दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि पीड़िता चार में से तीन आरोपियों को पहचानती है। फिलहाल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसके मेडिकल टेस्ट चल रहा है। हमने आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।
डेस्क


No comments