
नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में एक युवती पर दूसरी महिला ने तेजाब से हमला कर दिया। यह घटना आंध्र प्रदेश के गजुवाका की है, जहां बुधवार की रात को युवती पर दूसरी महिला ने तेजाब से हमला कर दिया, जिसकी वजह से युवती 35-40 फीसदी जल गई है। पीड़िता गजुवाका की रहने वाली है लेकिन वह अपने पति के साथ हैदराबाद में रहती है। युवती का पति एक ज्वेलरी शॉप में काम करता है।
पुलिस ने बताया कि युवती की दो वर्ष पहले ही शादी हुई थी। दरअसल युवती को इस बात का शक था कि उसके पति का दूसरी महिला के साथ अफेयर है, जिसकी वजह से दोनों की बीच झगड़ा होता था। युवती को शक था कि उसके पति का किसी के साथ चक्कर है और दूसरी महिला विशाखापट्टनम में रहती है। इस मसले को खत्म करने के लिए युवती के पति की बहन ने उसे विशाखापट्टनम आने को कहा। यही नहीं उसने कहा कि वह दूसरी महिला को भी यहां बुलाएगी।
जिसके बाद तीनों ही महिलाएं गजुवाका में एक जगह पर मिले। जब युवती के पति की बहन उस महिला से बात कर रही थ जिसपर इस बात का शक है कि उसका उसके पति से अफेयर है, तभी युवक की पत्नी वहां पहुंची और उसने उसपर तेजाब फेंक दिया। हालांकि अभी तक पीड़िता के दोस्त और उसकी पत्नी का नाम नहीं पता चल पाया है। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है और इस मामले की जांच कर रही है।
No comments