Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बहू के हाथों सड़क पर पिटता रहा ससुर,तमाशाबीन बने लोग



चंडीगढ़। चंडीगढ़ के फेज- स्थिल इलाके में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब 50 साल के बुजुर्ग ससुर को उसकी बहू ने भरे बाजार में थप्पड़ मारा और उनकी पगड़ी भी उतार दी। हालांकि इस दौरान लोग झगड़ा छुड़ाने की जगह वीडियो बनाते रहे। सड़क पर लंबा जाम देख लोगों को लगा कि किसी फिल्म की शूटिंग चल रही है। तभी भीड़ में किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन किया, लेकिन पीसीआर आने से पहले ही बहू वहां से चली गई।
पीड़ित बुजुर्ग हरिंदर सिंह ने बताया कि वह ऑटो चलाते हैं और भागोमाजरा गांव में किराये पह रहते हैं। बुजुर्ग हरिंदर ने बताया कि साल 2013 में उनके बेटे जतिंदर सिंह ने बहू आकाशदीप कौर से लव मैरिज की। एक महीने पहले ही उनकी बहू अपने पति को छोड़ किसी गगनदीप नाम के शख्स के साथ रहने चली गई। उन्होंने बताया कि वह खुद अपने बेटे के साथ नहीं रहते हैं लेकिन एक बार थाने में वह अपने बेटे की हिमायत के लिए पहुंचा था।
इसी बात पर बहू गुस्सा थी। जब वह फेज-1 पीर बाबा की दरगाह के पास खड़े होकर सवारी का इंतजार कर रहे थे तभी उनकी बहू गगनदीप के साथ आई और सबसे पहले ऑटो पर पत्थर मारा और शीशा तोड़ दिया। उसके बाद वह उनके साथ हाथापाई करने लगी। लेकिन महिला समझकर वह उसे समझाने का प्रयास करते रहे। बहू ने सरेआम मुंह पर थप्पड़ मारे और उसकी पगड़ी उतार दी।

इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जब लंबा जाम लग गया तो वहां मौजूद किसी शख्स ने कंट्रोल रूम को फोन कर सूचना दी। हाालंकि पीसीआर आने से पहले बहू चली गई और लोग अपने-अपने काम पर चले गए। हालांकि इस घटना की वीडियो अब वायरल हो रहा है।

डेस्क




No comments