शहीद स्मारक की छात्र सैनिकों ने की साफ सफाई
रेवती (बलिया) । स्वच्छता अभियान के तहत 93 यू पी एन सी बटालियन बलिया शाखा से संबद्ध पी डी ईन्टर कालेज गायघाट के छात्र सैनिकों ने बटालियन कमांडर कर्नल डी एस मलिक के निर्देश पर स्वच्छता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया । रैली को पूर्व प्रधानाचार्य डां जनार्दन पांडेय ने हरि झंडी दिखला कर रवाना किया । रैली में शामिल छात्र सैनिक गांधी जी का था यही सपना , स्वच्छ व स्वस्थ हो भारत अपना आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे । गायघाट , पंचायत भवन , पेट्रोल पंप , पानी टंकी व मुख्य मार्ग के रास्ते रैली जूनियर हाई स्कूल स्थित शहीद स्मारक पहुंचा । जहां मेजर धनंन्जय सिंह के नेतृत्व में छात्र सैनिकों ने विद्यालय कैम्पस व शहीद स्मारक के आस पास ब्यापक साफ सफाई की । इस अवसर आयोजित सभा में उपस्थित वक्ताओं ने साफ सफाई व स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की । इस मौके पर सूबेदार लोक बहादुर , हवलदार प्रेम बहादुर आदि मौजूद रहें ।
रिपोर्ट : अनिल केशरी


No comments