विरोध का अनोखा अंदाज : घूस बाक्स लेकर मांगी लोगों से मदद,प्रशासन को देने का किया ऐलान
बलिया। टीडी कालेज के छात्रों और अध्यापकों के विवादित मामले ने अब दूसरा मोड़ ले लिया है और तूल पकड़ता नजर आ रहा है। कालेज के छात्रों ने महाविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश राय के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मोर्चा खोला है और बलिया प्रशासन को भी आड़े हाथों लेते हुए पूरे शहर में दर्जनों छात्र और छात्र नेता दुकानदारों, राहगीरों, और लोगों से 'घुस बॉक्स, लेकर आर्थिक मदद के नाम पर अलग अंदाज में विरोध प्रदर्श करते नजर आये।
दरअसल यह पूरा मामला पिछले दिनों 24 अक्टूबर को महाविद्यालय के अध्यापकों और छात्रों के बीच हुए विवाद का है। जहाँ छात्रों ने विद्यालय के हिंदी विषय के प्रोफेसर अखिलेश राय के द्वारा छात्रों को आपत्ति जनकन शब्द बोले जाने को लेकर आक्रोशित है। छात्रों और अध्यापकों ने एक दूसरे के प्रति विरोध करते हुए जिला प्रशासन को बार-बार एक दूसरे पर प्रशासनिक कार्रवाई करने के लिए पत्रक दिये, जहाँ पुलिस प्रशासन ने महाविद्याल के अध्यापकों के द्वारा पत्रक पर संज्ञान लेते हुए, कुछ छात्रों पर विभिन्न धाराओं में मुकदाम दर्ज कर लिया। वहीं छात्रों के द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और महाविद्यालय के प्रोफेसर अखिलेश राय पर कार्रवाई कर उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग किया जा रहा है। छात्रों ने कहा यह 'घुस -बॉक्स' लेकर जिले के आलाधिकारियों और प्रतिनिधियों के पास भी जाएंगे ताकि हमारी मांग पूरी हो और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायें।
रिपोर्ट : अजित ओझा


No comments