शिविर में हुआ लोगों का उपचार
सहतवार (बलिया) । क्षेत्र के ग्राम सभा अघैला मे निर्भयनारायणसिह ( अपर रेल प्रबन्धक उ० रे० मुरादाबाद) के आवास पर स्व. जनार्दन सिंह की याद में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें किग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के डा. वीपी दुबे (एमबीबीएस,एमडी), गोरखपुर के डा. वीएन सिह( एमडी मेडिसीन) ने अपने सहयोगी डाक्टरों हार्ट स्पेसलिस्ट डा. वैभव व डा. मयंक के साथ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एंव रोग से बचाव के बारे मे परामर्श दिया।
डा. वीपी दुबे ने कहा कि मौसम परिवर्तन के चलते ज्यात्तर लोगों को सर्दी, जुकाम, खाँसी आदि की शिकायत आ रही है। इस मौसम में गरम पानी पीना लोगों को ज्यादा फायदेमन्द होगा। ज्यादा परेशानी महसूस होने पर अच्छे डाक्टर से सलाह लेकर उचित ईलाज करायें। निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि स्व. दीनानाथ सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा पूरे ग्राम सभा के मुख्य जगहों,चौराहों,मन्दिरों में एलईडी लाईट एवं स्टील का बेंच लगाया गया है। इस अवसर पर राजकुमार सिह ( सहायक कमिश्नर विक्रीकर), राजेश सिंह( अशिस्टेन्ट सेक्सन आफिसर), संजीव सिंह, देवेन्द्र सिंह, प्रमोद पासवान, मुलायम पासवान, रंजीत राजभर आदि उपस्थित थे।
रिपोर्ट— श्रीकांत चौबे


No comments