Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी के प्रांगण में युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन


मुरलीछपरा (बलिया): युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला इकाई नेहरू युवा केंद्र बलिया के तत्वावधान में ब्लाक स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को क्षेत्र के रामनाथ पाठक इंटर कालेज मुरारपट्टी के प्रांगण में किया गया। जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर लागू करने के लिए हम सबको आगे आकर कार्य करना होगा। अक्सर योजनाओं की जानकारी के अभाव में जनहित की योजनाओं से पात्र वंचित रह जाते हैं। जिसस मिशन पूरा नहीं होता। इसके लिए हम सबको स्वच्छ भारत बनाने के लिए दिखावे की नहीं बल्कि उस पर अमल करने के लिए कार्य करना होगा। इसी तरह जनधन योजना, नेतृत्व कौशल, नमामि गंगे, सशक्तिकरण एवं स्थानीय सामाजिक मुद्दों के निवारण पर चर्चा की। उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर विशेष बल दिया।
विशिष्ट अतिथि चौकी प्रभारी लालगंज सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन हमेशा तत्पर रहती है। कोई जरूरत पड़े तो छात्राओं को नि:संकोच पुलिस का सहयोग लेना चाहिए।
इस अवसर पर सौरभ उपाध्याय, अभिषेक राय, राकेश कुमार, रामाश्रय प्रसाद, नितेश कुमार सहित दर्जनों वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. अजय कुमार मिश्र व संचालन सौरभ ने किया।





रिपोर्ट : विद्याभूषण चौबे

1 comment: