Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जनता के नाम समाजसेवी दुर्गविजय सिंह "झल्लन" संदेश


साथियों,
जैसा कि आपको ज्ञात है कि अपने क्षेत्र के NH-31 सड़क की हालत पिछले ढाई सालों से कितनी खराब है । इस सड़क पर यातायात करना भी न सिर्फ जोखिम भरा है बल्कि अबतक दर्जनों लोगों की जान भी जा चुकी है । 
सड़क मरम्मत की मांग को लेकर हम और हमारे युवा साथियों द्वारा कई बार अनशन और आंदोलन भी किया गया है । हर बार प्रशासन द्वारा  आश्वासन दिया गया कि जल्द ही इसकी मरम्मत करा दिया जाएगा, परन्तु आज तक इसका मरम्मत नही हो सका है । प्रशासन द्वारा बार-बार जनता को अंगूठा दिखाया गया है । 
           
द्वाबा की धरती क्रांतिकारी और बीरों की धरती है । हमें और आपको जान बूझ कर इस दुर्दशा झेलने के लिए क्यो मजबूर किया जा रहा है ? यह मेरे समझ मे नही आ रहा है । मैं इतना जनता हुँ कि हम और आप भी इसी देश के नागरिक है और सड़क पर चलने वाले सभी वाहनों का रोड टैक्स भी हम समय से जमा करते है ,परन्तु हमारे और आपके साथ यह सौतेला व्यवहार क्यो ?
       
पिछले दिनों हम और हमारे युवा साथी "जीन बाबा "के स्थान के पास रोड जाम कर अनशन पर बैठे थे , प्रशासन के लोग हमसे से यह वादा किये कि तुमलोग अनशन समाप्त कर दो और यह सड़क मांझी तक  5 दिसम्बर 2019 तक पूर्णरूपेड़ मरम्मत करा दी जाएगी, परन्तु एक बार फिर प्रशासन के द्वारा हमें और आपको अंगूठा दिखाया गया है । मुझे नही लगता कि इस सड़क को वे लोग समयावधि में मरम्मत करा पायेंगे ।
मैं भी 25 वर्ष का एक युवक हुँ और एक साधरण परिवार से विलाग करता हूँ । मेरा भी   एक सपना था एक सुनहरी और कामयाब जीवन का , परन्तु मुझे अपने सम्पूर्ण अरमानों को परित्याग करते हुए अब यह निर्णय लेना पड़ रहा है कि मैं अपने लिए ना सही ,परन्तु आपके लिए,सम्पूर्ण जनता जनार्दन के लिए,आने वाले अपने छोटे भाइयों के भविष्य के लिए और इस क्षेत्र के बिकास के लिए, अपने जीवन का परित्याग कर दूँ। जी ,हाँ मैने यह निर्णय लिया है कि अगर 5 दिसम्बर तक NH-31 का मरम्मत कार्य पूरा नही हुआ तो मैं 6 दिसम्बर 2019 को प्रातः 10 बजे जीन बाबा स्थान के पास "आत्म-दाह" करूँगा ।
      
आप सभी से मेरा एक प्रार्थना है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर दे , क्योकि मेरी यह अंतिम इच्छा है कि जिस जनता-जनार्दन के लिए मैं  अपनी प्राणो की कुर्बानी देने जा रहा हूँ ,वह देवतुल्य जनता अधिक से अधिक संख्या में जीन बाबा स्थान पर उपस्थित होकर हमें इस दुनिया से विदा करें,,,,,,,,,,   आपका बेटा, भाई या दोस्त 

🙏दुर्गविजय सिंह"झलन"🙏

No comments