Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जो कल तक देता था रोशनी वही आज अधेरे मे खो गया


रसड़ा(बलिया) । जी हाँ आज भारतीय लोकतंत्र में सत्ता का सुख भोगने वाले नेताओं के द्रारा लोकहित मे स्थापित कल कारखानो योजनाओ के प्रति ध्यान न दिये जाने के कारण औधोगिक उपक्रम जंहा बन्द हो रहे है वही इनको चालू करने को लेकर कोई ठोस योजना न बनने व बार बार केवल नेताओं व मुख्यमंत्री के घोषणा से रसड़ा क्षेत्र के किसानों मे भारी रोष व्याप्त है । वहीं इस प्रकार की लापरवाही का नाजारा देखना है तो पूर्वांचल  के पूर्वी छोर पर बसा बलिया जनपद मुख्यालय से 32 किलोमीटर दूर रसड़ा तहसील क्षेत्र के माधोपुर मे देखा जा सकता है ।
जहाँ रोजगार सृजन एवं कृषक उन्नयन के लिए 1975 की दशक में स्थापित दि किसान सहकारी चीनी मिल रसड़ा को सरकार द्रारा घाटा दिखाकर बंन्द कर दिया गया जिसके कारण कभी हमेशा 65 एकड़ भूमि पर गुलजार रहने वाली चीनी मिल  परिसर में अजीब मौत का सन्नाटा कायम हो गया है ।
यहा आने पर यहां का कण कण मानो यही कहता है सबका साथ, सबका विकास वाली सरकार में हमारे भी अच्छे दिन व नया जीवन हों ताकि मै हजारों किसानो के तरक्की और हजारो श्रमिको के रोजी रोटी का साधन बन सकू ।
अतित के पन्नों में दर्ज यह मिल स्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी जी ने 1975के दशक में स्थापित किया था कुछ ही दिनों बाद इसमे घाटे में डाल दिया नेताओ व अधिकारियो की लिपापोती पूर्ण कारगुजारियो से मिल की हालत दिनपर दिन खराब हो गई जिसकी कारण सभी को खुशी तरक्की रोजी-रोटी देने वाली यह मिल आज अपने ही बदहाली 
पर आशूं बहा रही है ।
क्यो कि इसे वर्षो से बन्द कर दिया गया है जबकि पूर्वांचल के नेता मंत्री इस मिल को चालू करने के लिए केवल डायलागो के प्रहार के सिवा कुछ भी नहीं करते जिसमे क्षेत्र के किसानो व श्रमिको मे भारी रोष व्याप्त है ।
अतित के पन्नों में दर्ज रसड़ा गन्ना उत्पादन में अव्वल क्षेत्र रहा है किन्तु यहा चीनी मिल कि दयनीय हालातो ने किसानों को गन्ने की खेती न करने की ओर मोड दिया जिसके कारण यहां गन्ना की खेती शुन्य पर पहुच गयी है 
ऐसे में लोगो का मानना है कि यदि मिल को चालू करने के दावे पर अमल भी किया गया तो सरकार को गन्ना उत्पादन को प्रोत्साहित करना होगा तथा गन्ना मूल्य भुगतान के निति भी करना होगा क्यो कि यदि ऐसा किया गया तभी रसडा चीनी मिल को नया जीवन प्राप्त हो पायेगा ।
बताते चलें कि रसडा क्षेत्र में स्थापित चिनी मिल व कताई मिल के बंद होने से व्यापारिक प्रतिष्ठान पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ा है यदि किसी तरह यह मिल चालू किया गया तो क्षेत्र के किसानों श्रमिको के अलावा यहा सबका साथ सबका विकास के लिए वरदान साबित होगा ।



रिपोर्ट : पिन्टू सिंह 

No comments