आज करनी हो यात्रा तो हो जाएं सतर्क
रसड़ा (बलिया) । इंदारा फेफना रेल प्रखण्ड अन्तर्गत रेल लाइन के मध्य रेलवे लाइन रसड़ा रतनपुरा के मध्य समपार फाटक संख्या 20B कटिहारी गेट का ओवरहालिंग का कार्य करना है इसके वज़ह से दिनांक 4/12/2019 को सुबह 10 बजे से 13 बजे तक ट्राफिक ब्लाक रहेगा मऊ जाने का वैकल्पिक मार्ग समपार फाटक संख्या 19B पकवाइनार के रास्ते जा सकता है
यह जानकारी अखण्ड भारत न्यूज़ संवाददाता को रेल पथ सेक्सन इंजीनियर अश्रि्वनी चौहान ने दी है ।
*मार्गपरिवर्तन :-*
बलिया लखनऊ राजधानी मार्ग पर जिन यात्रियों को यात्रा इस मार्ग से करना है वह सुबह 10 बजे से पहले या दोपहर एक बजे के बाद जा सकता है यह खबर जनहित में देखते हुए प्रकाशित किया गया है चूंकि बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बलिया बार्डर स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के रसड़ा मऊ मार्ग पर कटिहारी स्थित रेल फाटक का ओवरहालिंग के चलते चार घंटे तक ब्लाक रहेगा ।
_*यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए अखण्ड भारत न्यूज़ जनहित में खबर प्रकाशित कर रहा है अधिक जानकारी के लिए रेलवे के हेल्प लाइन से सम्पर्क कर सकते । या रेल पथ सेक्सन इंजीनियर अश्रि्वनी चौहान मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क करें
है *
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह


No comments