Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

यूपी के डिप्टी सीएम ने 120 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पांच जनवरी को मुरादाबाद जनपद भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत सर्किट हाउस में आयोजित एक कार्यक्रम  मे मुरादाबाद जनपद हेतु 120.43 करोड़ रुपये की लागत तथा 97.81 किलोमीटर लम्बाई की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया, जिसमें 20.67 करोड़ रुपये लागत तथा 15.85 किलोमीटर लम्बाई के 5 सेतु निर्माण कार्यो का शिलान्यास तथा 99.76 करोड़ रुपये लागत तथा 81.96 किलोमीटर लम्बाई की 25 सडक निर्माण परियोजनाओं का लोकापर्ण शामिल है।

उप मुख्यमंत्री द्वारा मुरादाबाद में जिन 25 मार्ग निर्माण कार्यो का लोकापर्ण किया गया, उनमें मुख्य रुप से जनपद मुरादाबाद में रामपुर चैराहा से जामा मस्जिद मार्ग का नवीनीकरण कार्य, जनपद मुरादाबाद में पुराने एन0एच0 24 के शहरी भाग के नवीनीकरण का कार्य, जनपद मुरादाबाद में जिला मुख्यालय से सम्भल को चार लेन से जोडने हेतु सेतु अंश पहंच मार्ग तथा पंण्डित नगला बाईपास मार्ग से बल्देवपुरी, रेलवे लाइन तक मार्ग के नव निर्माण के कार्य शामिल हैं। इसके अतिरिक्त जनपद मुरादाबाद में मुरादाबाद-टांडा-ढडियाल मार्ग में नचना नदी पर क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर लघु सेतु के निर्माण कार्य, ठाकुरद्वारा तहसील मुख्यालय से अल्पसंख्यक इण्टर कालेज तक सडक निर्माण कार्य, जनपद मुरादाबाद में कमालपुरी नहर की पटरी से गोपीवाला स्कूल तक विशेष मरम्मत कार्य, जनपद मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा-रतुपुरा मार्ग से रुपपुर टंडोला संपर्क मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य, जनपद मुरादाबाद में शिवनगर से राजोपुर मिलक मार्ग की विशेष मरम्मत कार्य तथा मुरादाबाद सम्भल मार्ग के विशेष मरम्मत कार्य मुख्य रुप से सम्मिलित हैं।

 इस अवसर पर आयोजित एक सम्मेलन में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सी0ए0ए0)-2019 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है तथा किसी की नागरिकता छीनने का अधिकार इस कानून में नही है। उन्होंने कहा कि भारत के अल्पसंख्यकों को विशेषकर मुसलमानों का सी0ए0ए0 से कोई अहित नही है तथा इससे देश के नागरिकों की नागरिकता पर कोई प्रभाव नही पडे़गा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कानून किसी भी भारतीय हिन्दु तथा मुसलमान आदि को प्रभावित नही करेगा तथा यह कानून केवल उन लोगों के लिए है जिन्होंने वर्षो से बाहर उत्पीडन का सामना किया और उनके पास भारत आने के अलावा और कोई जगह नही है तथा केन्द्र सरकार ऐसे शारणार्थियों को नागरिकता प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी, नगर विधायक श्री रितेश गुप्ता, कांठ विधायक श्री राजेश कुमार सिंह चुन्नू, महापौर श्री विनोद अग्रवाल, पूर्व सांसद श्री सतपाल सैनी, श्री गोपाल अंजान, श्रीमती प्रिया अग्रवाल, सहित जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह, प्रमुख  रूप से मौजूद  रहे।



रिपोर्ट बीएल यादव

No comments