छात्रों की बुलंद आवाज से डर गई सरकार : राहुल
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार को फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर देर शाम कैंपस में घुसी नकाबपोश बदमाशों ने हॉकी डंडों से हमला कर दिया । इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष घायल हो गईं। उन्होंने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा। एक वीडियो सामने आया, जिसमें नकाबपोश लोग डंडे और लोहे की रॉडलेकर कैम्पस में मारपीट करते नजर आ रहे हैं। जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर योगेंद्र यादव के साथ भी हाथापाई हुई। जेएनयू में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि हालात काबू में हैं। छात्र संगठनों ने मारपीट की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि देश की फासीवादी सरकार छात्रों की बुलंद आवाज से डर गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी घायलों से मिलने के लिए एम्स पहुंचीं। उन्होंने कहा- ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छात्रों ने मुझे बताया कि कैम्पस में गुंडे दाखिल हुए। डंडों और दूसरे हथियारों से हमला किया। कई लोगों के सिर पर चोट आई है। कुछ छात्रों ने कहा कि पुलिस ने उनके सिर पर कई बार लात मारी।पूर्व छात्र और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि मैं जेएनयू की हालत देख रहा हूं और इस तरह की घटना की निंदा करता हूं। यह यूनिवर्सिटी की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘‘जेएनयू में हिंसा की घटना से स्तब्ध हूं। छात्रों को बुरी तरह पीटा गया है। पुलिस को तत्काल हिंसा रोककर कैंपस में शांति बहाल करना चाहिए। कैसे देश तरक्की करेगा, जब यूनिवर्सिटी कैंपस के भीतर हमारे छात्र सुरक्षित नहीं रहेंगे।’’
यूनिवर्सिटी में फीस बढ़ोतरी को लेकर पिछले दो महीनों सेप्रदर्शन चल रहा है। रविवार सुबह भी छात्र अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद कर रहे थे। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई। जेएनयू छात्र संघ ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) और यूनिवर्सिटी प्रबंधन पर इस घटना में शामिल होने का आरोप लगाया है। एबीवीपी ने कहा कि इस सबके पीछे लेफ्ट से जुड़े छात्रोंका हाथ है
कैंपस में मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें नकाब पहने लोग छात्र संघ अध्यक्ष और छात्रों पर हमला करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान प्रदर्शनकारी यह कहते सुने जा सकते हैं कि कौन हो तुम लोग? किसे डराना चाह रहे हो?.. एबीवीपी वापस जाओ। दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के डीएसीपी देवेंदर आर्या ने कहा, ‘‘फिलहाल कैंपस के किसी भी हिस्से से हिंसा की खबर नहीं आ रही है। आज शाम को दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था। इसमें कुछ छात्रों के घायल होने के साथ ही विश्वविद्यालय की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। जेएनयू प्रबंधन के अनुरोध पर कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस कैंपस के भीतर दाखिल हुई।’’
जेएनयू प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस में शिकायत की है।
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर अमूल्य पाठक से बात की। उन्होंने कहा कि इस हिंसा की वरिष्ठ अधिकारियों से जांच कराई जाए और जल्द रिपोर्ट पेश कि जाए। जो भी जरूरी कदम हो वो उठाए जाएं।मानव संसाधन मंत्रालय ने भी तत्काल जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है।
डेस्क
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments