संत सम्मेलन के बाद यहां निकली शोभायात्रा
रसड़ा(बलिया)। श्रीनाथ मठ प्रांगण में आयाेजित श्रीरामचरित मानस नवापरायण एवं संत सम्मेलन शनिवार काे सम्पन्न हुआ । जिसके उपलक्ष्य में रविवार कि शाम को मठ से भव्य शाेभायात्रा निकाली गई ।
बतादें कि श्रीनाथ मठ प्रांगण से रविवार काे सायं साढ़े चार बजे से भव्य शाेभा यात्रा निकाली गई। जिसमें प्रभु श्रीराम की अनुपम झांकी देखने काे मिली। हाथी घोडा गाजे-बाजे के साथ निकली शाेभा यात्रा में महिला-पुरुष सैकड़ो शामिल रहे। शाेभा यात्रा प्रांगण से निकल कर प्राइवेट बस स्टेशन ,मुंसिफ माेड़, भगतसिंह तिराहा ,स्टेशन राेड़,प्यारे लाल चाैराहा के साथ-साथ विभिन्न मार्गाें से हाेते हुए मठ पर सम्पन्न हुई। इस भव्य शाेभा यात्रा की धुन सुन कड़ाके की ठण्ड काे सुदूर कर रामभक्त अपने घर के अन्दर से बाहर आते ताे वहीं महिलायें छत पर चढ़ शाेभा यात्रा काे देख खूब लुफ्त उठायीं। यात्रा में रामभक्ति भजन , राम जी के जयकारे खूब लगे,जिससे पूरा नगर रामजी के आनन्द रुपी सरिता में डूब गया। इस भव्य शाेभा यात्रा में कार्यक्रम संरक्षक व श्रीनाथ मठ के महंत काैशलेन्द्र गिरि जी महाराज, अध्यक्ष रामजी स्टेट, अजीत भारद्वाज, व गायत्री परिवार के साथ सैकड़ाें रामभक्त शामिल रहे।
सुरक्षा में रसड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सहित, भीमपुरा,नगरा थाना अध्यक्ष डटे रहे ।
सुरक्षा में रसड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक सहित, भीमपुरा,नगरा थाना अध्यक्ष डटे रहे ।
रिपोर्ट पिंटू सिंह


No comments