ईट भट्टे से पुलिस ने बरामद किया विदेशी शराब का जखीरा
सिकन्दरपुर (बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा अवैध शराब माफियाओं व तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पांच जनवरी को थाना खेजुरी उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र हेतु प्रानपुर इण्टर कालेज प्रानपुर के पास मौजूद थे कि मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि कल्यान डेहरा ईट भट्ठा पर बाहर की शराब है जो बिहार ले जाने के फिराक में कुछ लोग मौजूद हैं। इस सूचना पर विश्वास करके उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराही गणों के मौके पर पहुंचे कि दो व्यक्ति दिखाई दिये । जो पुलिस बल को देखकर भागने का प्रयास किये। जिनको आवश्यक पुलिस बल प्रयोग कर मौके से समय 10.30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया।
भागने का कारण पूछा गया तो बताये कि साहब गिरे हुए टीन शेड के पीछ पुआल से ढका हुआ शराब रखा गया है । जिसको हमलोग बिहार ले जाकर बेचतें हैं। पुआल को हटाकर देखा गया तो पेटियां रखी हुई थीं। पेटी को खोल कर देखा गया तो पेटी के अन्दर (crazy romeo whisky) अवैध शराब बरामद हुआ । इस सम्बन्ध में थाना खेजुरी पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने इनके पास से 80 पेटीयों मे अवैध अंग्रेजी शराब (crazy romeo whisky) किमत करीब 1,50,000/- रुपये बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम अर्जून यादव पुत्र हरेराम यादव नि0 ग्राम प्रानपुर थाना थाना खेजुरी जनपद बलिया व रवि सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह नि0 ग्राम सुल्तानपुर थाना दानापुर जनपद पटना बिहार का बताया गया हैं।
अवैध शराब की बरामदगी करने वाली टीम मे उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह थाना खेजुरी मौजूद रहें।
अवैध शराब की बरामदगी करने वाली टीम मे उ0नि0 सुशील कुमार मय हमराह थाना खेजुरी मौजूद रहें।
रिपोर्ट-हेमंत राय


No comments