ट्रेन की चपेट में आने से साईकिल सवार युवक की मौत
रेवती, बलिया । स्थानीय थाना अंतर्गत रेवती रेलवे स्टेशन से पूरब कुआंपीपर रेलवे क्रांसिग पर शनिवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से साईकिल सवार युवक की मौत हो गई । पुलिस द्वारा शव को कब्ज़े में लेकरपोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया ।
धर्मबीर जाटव (22 वर्ष) निवासी गांव सजनापुर - मधू थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर अपनी पत्नी के ननिहाल छेड़ी दिनेश राम के यहां दो दिन पूर्व आया था । शनिवार को सुबह साईकिल से दवा लेने रेवती आ रहा था । कुआंपीपर रेलवे क्रांसिग पर बंद फाटक पार करते समय डाउन बलिया सियालदह एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही एस आई सदानंद यादव , गजेद्र राय , मायाशंकर दूबे आदि मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव के पास मिले मोबाइल से उसके छेड़ी परिवार जनों को सूचित किया । इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया ।
रिपोर्ट - पुनीत केशरी
 
 

 

 
 
 
 
 
 
 
No comments