Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

छुट्टा पशुओं के फसल नुकसान करने से किसान परेशान




रतसर (बलिया) । क्षेत्र के दर्जनों गांवों में छुट्टा घूम रहे पशुओं ने इन दिनों किसानों की नींद उड़ा रखी है। किसान  दिन हो या रात रखवाली करते झपकी लगी तो गाढ़ी कमाई छुट्टा पशु चट कर देते है। पेट भरने के लिए बेसहारा जानवरों और मजबूर किसान दोनों की जान पर आ बनी है। किसानों को अब तक सिर्फ फसल उगाने में मेहनत करनी पड़ती थी मगर अब उन्हें बोई फसल बचाने में पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है क्योंकि आवारा पशुओं का प्रकोप इस कदर है कि उन्हें खेती में भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के दर्जनों पंचायतों में एक भी पशुओं के लिए आश्रय स्थल नहीं बनवाया जा सका है। इस कारण इस क्षेत्र में आवारा पशुओं की तबाही इस कदर बढ गई है कि किसानों के समझ में नही आ रहा है कि क्या करे। अपनी फसल की बर्बादीदेख किसान अपना सारा गुस्सा इन आवारा पशुओं पर निकाल रहे है। विगत दिनों इसी का परिणाम रहा कि क्षेत्र में एक साड़ को घायल कर दिया गया था। क्षेत्र के किसानों ने सरकार से मांग की है कि छुट्टा पशुओं के लिए गोवंश संरक्षण योजना के तहत ब्लाक क्षेत्र में आवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल निर्माण कराया जाए ताकि किसानों को इस विकट समस्या से निजात मिल सके।




रिपोर्ट : धनेश पांडेय

No comments