Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पेपर आउट होने की अपवाहों के बीच 12141 ने छोड़ा अंग्रेजी का इम्तिहान


#सर्तक रहा प्रशासन,डीएम व एसपी ने की छापेमारी

बलिया। जनपद में शनिवार को हाईस्कूल के अंग्रेजी प्रश्नपत्र का पेपर आउट होने की अफवाहों के बीच परीक्षा शांतिपूर्ण संपंन हो गयी। इस दौरान हाईस्कूल की परीक्षा में पंजीकृत 79128 के अनुपात में 66987 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि 12141परीक्षार्थियों ने इम्तिहान छोड़ने में ही अपनी भलाई समझी। वहीं दूसरी तरफ इस बात की खूब चर्चा रही। नगरा, रसड़ा, भीमपुरा, चिलकहर आदि इलाकों के विभिन्न केंद्रों के आसपास अंग्रेजी प्रश्नपत्र की हल की कापियां खुलेआम बिकती रही।

जनपद में हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में पेपर आऊट हो जाने की चर्चा व सुखपुरा में चपरासी के पकड़े जाने की भनक लगते ही जिलाधिकारी श्रीहरिप्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ दल बल के साथ कुरेजी स्थित परीक्षा केन्द्रों पर 11 बजे जा धमके और अंग्रेजी का पेपर आऊट होने के बावत गहनता से जांच पड़ताल की। इस दौरान डीएम व एसपी ने परीक्षार्थियों द्वारा लिखी जा रही कापियों से संबधित जानकारी भी ली,लेकिन दोनों अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे। लोगों में यह चर्चा रही कि जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की खामोशियां काफी कुछ बयां कर रही थी। 

बताते चलें कि वर्ष 2019 की परीक्षा में इंद्रासन सिंह इण्टर कालेज व हजौली स्थित पहलवान बाबा इण्टर कालेज पर कार्यवाही की गयी थी, जिसमें इस बार कुरेजी में इंद्रासन इण्टर कालेज पर परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इस बार भी इस केन्द्र द्वारा अफवाहें हवा में उड़ती रहती है।जिसको लेकर सुखपुरा में कापी लिखे जाने व चपरासी के पकड़े जाने के बाद डीएम व एसपी ने पाह कुरेजी स्थित परीक्षा केन्द्र का गहन नीरीक्षण किया व सचेत भी किया। वहीं डीएम एसपी के आने के बाद चर्चाओं का दौर चल रहा है। वहीं पेपर आउट होने को लेकर आलाधिकारी कुछ कहने से बचते रहे। हांलाकि प्रशासनिक अमले के सूत्रों पर यकीन किया जाये तो चिलकहर क्षेत्र से ही पेपर आऊट होने की चर्चा है।


By-Dhiraj Singh

No comments