विधायक पुत्र के समर्थन में उतरें छात्र,सौंपा पत्रक
बलिया। सतीश चंद्र कालेज के छात्रनेता विवेक सिंह कौशिक के नेतृत्व में छात्रों ने जिलाधिकारी को शनिवार को पत्रक सौंपा। जिसमें विद्याभूषण सिंह हजारी पुत्र बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह व अन्य पर राजस्व निरीक्षक राधेश्याम द्वारा कराये गये फर्जी मुकदमा वापस लेने की मांग की।बताया कि बीएलओ संगीता यादव के स्थानांतरण को लेकर राजस्व निरीक्षक मनमानी कर रहे थे।
वहीं मनमाने तरीके से कई लोगों का स्थानान्तरण भी कर चुके थे। भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक ने हजारी सिंह को अपने पावर का दुरूपयोग कर फर्जी मुकदमे में फंसाने का काम किया है। स्थानांतरण के संदर्भ में वार्ता के दौरान भी राधेश्याम ने विधायक पुत्र व अन्य पर एससी/एसटी लगाने की धमकी भी दी थी। इस दौरान छात्रों ने प्रशासन से मांग किया कि मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जांच कराकर निर्दोष लोगों पर से मुकदमा हटाया जाए। साथ ही भ्रष्ट राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाई की जाए। अन्यथा जनपद के सभी छात्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
By-Dhiraj Singh
No comments