सात फेरे लेकर 17 जोड़ों ने खाई सातों वचन निभाने कसमें
रतसर(बलिया)। लखिया बाबा सेवा संस्थान के संयोजकत्व में शनिवार को के.पी. मेमो.महाविद्यालय( सुहवां,रतसर) के प्रांगण में आयोजित सामुहिक विवाह कार्यक्रम 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधकर सदा के लिए एक हो गये। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों ने नव दम्पति को आशीर्वाद देते हुए सफल दाम्पत्य जीवन की कामना की और महिलाओं ने मंगल गीत गाये।विवाह की सारी रस्में विधि-विधान से आचार्य भरत पाण्डेय ने सम्पन्न कराते हुए वर-वधु को सफल दाम्पत्य जीवन की सीख दी।
संस्थान द्वारा नव दंपति को शादी का प्रमाण पत्र व गृहस्थी संबंधित उपहार देकर विदा किया गया। विवाह स्थल पर भारी भीड़ को नियन्त्रित करने के लिए महिला पुलिस के साथ एसओ गड़वार अनिल चन्द तिवारी, चौकी इंचार्ज रामअवध राम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ चक्रमण करते रहे। संस्थान के अध्यक्ष गनेश सोनी एवं अमित यादव, पूर्व मन्त्री अम्बिका चौधरी,सनातन पाण्डेय, शैलेश चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग इस सुखद पल के साक्षी बने। लखिया बाबा सेवा संस्थान की तरफ से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक समर सिंह, कविता यादव एवं शिवशंकर सिंह शुभम ने खुब जलवा विखेरा तथा श्रोताओं को झुमने पर मजबूर कर दिया। हालांकि श्रोताओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस को काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा।
ये हुए एक दूजे के........
सत्येन्द्र संग अंजली,अमित संग पुष्पा,पिन्टू संग निरला,बिधन संग ममीता,चन्द्रशेखर संग चन्द्रावती,चन्दन संग सुनीता,दीपक संग ममता,अजय संग गुडिया,शिव बहादुर संग लक्ष्मी,राजेश संग मैना,विक्की संग नेहा,ओम शक्ति संग प्रियंका,दीपक संग सुन्दरी,मोती संग सरोज,नारद मुनी संग सुनैना,रवि संग उषा,मोहन संग बबीता
रिपोर्ट— धनेश पांडेय
No comments