Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जाने उस भैंस के बारे में जिसने दूध देने में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड फिर 51 लाख में बिकी




हिसार. दूध उत्पादन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली भैंस को उसके मालिक ने 51 लाख रुपए में बेच दिया है। मुर्राह नस्ल की इस भैंस को सरस्वती कहा जाता है, जिसने 33.131 किलो दूध देकर पाकिस्तानी भैंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। यह भैंस हिसार जिले के लितानी के किसान सुखबीर सिंह ढांडा के पास थी। सुखबीर सिंह ढांडा कहते हैं कि, मुझे डर था कहीं कोई 'सरस्वती' को चुरा न ले, इसलिए मैंने उसे बेचने का सही फैसला लिया। वरना मैं उसे एक करोड़ रुपए में भी बेचने को तैयार नहीं था।'

सुखबीर सिंह ढांडा ने बताया कि, सरस्वती को मुझसे लुधियाना के पवित्र सिंह ने खरीदा है। जिसके लिए पवित्र सिंह ने 51 लाख रुपए चुकाए। हमारी धांसू भैंस के विदाई समारोह में 700 किसान शामिल हुए। कई लोग चाहते थे कि, मैं उसे न बेचूं और अपने ही पास रखूं।' मगर, वह देश से बाहर तो नहीं गई है, अपने ही यहां के किसान ने खरीदा है।

बकौल सुखबीर, ''कुछ दिन पहले हम सरस्वती को लेकर लुधियाना के जगरांव में डेयरी एंड एग्री एक्सपो में भाग लेने गए थे। वहां सरस्वती ने 33.131 किलो दूध दिया, जिस पर मुझे दो लाख रुपए का इनाम देकर सम्मानित किया गया। उससे पहले सबसे अधिक दूध देने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की भैंस के नाम था, जिसने 32.050 किलो ग्राम दूध दिया था.

सुखबीर सिंह ने आगे कहा, ''मैंने सरस्वती को करीब चार साल पहले बरवाला के खोखा गांव के किसान गोपीराम से एक लाख 30 हजार रुपए में खरीदा था। इसके बाद सरस्वती ने कई बच्चों को जन्म दिया। उसका दूध और सीमेन बेचकर एक लाख रुपए से अधिक की कमाई कर रहे थे।'
बता दें कि, अपनी भैंस को बेचने से पहले सुखबीर सिंह ने एक समारोह का आयोजन किया, जिसमें हिसार के अलावा राजस्थान, यूपी, पंजाब के करीब 700 किसान शामिल हुए। वहीं, सुखबीर सिंह ने बताया कि ‘सरस्वती ने पिछले साल 29.31 किलो दूध देकर हिसार में फर्स्ट प्राइज जीता था।'

डेस्क

No comments