Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

आजीवन करता रहूंगा बलिया की जनता की सेवा : पूर्व सांसद भरत सिंह



बलिया : पूर्व सांसद भरत सिंह ने कहा है कि हमारा देश दुनिया की महाशक्तियों में शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में दुनिया के कई देशों से हमारे व्यापारिक एवं सामरिक संबंध सुदृढ हुए हैं। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि उनके साथ हुए रक्षा समझौते से हमारी सेनायें और मजबूत हो जाएंगी। उन्होंने बैरिया का सर्वांगीण विकास, समाज में भाईचारा व लोगों की खुशहाली मेरा राजनैतिक उद्देश्य रहा है। तीन बार विधायक के रूप में और एक बार सांसद के रूप में मैंने इस दिशा में लगातार प्रयास किया, अब कितना मैं सफल था या असफल, यह आकलन इस क्षेत्र की सम्मानित जनता जनार्दन ही कर सकती है।
पूर्व सांसद बैरिया में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करना चाहिए। कहीं किसी को किसी के आचरण से ठेस न पहुंचे, इसके लिए इस क्षेत्र के सभी लोगों का दायित्व है कि वे सोच समझ कर इस बाबत कार्य करें। चाहे वह कर्मचारी हो या अधिकारी, नेता हो या जनता-जनार्दन, किसी को तकलीफ पहुंचाने की भावना मन में नहीं रखनी चाहिए। भरत सिंह ने कहा कि लगातार अब मैं जनपद में बना रहूंगा और मुझसे जो कुछ भी संभव होगा, लोगों की सेवा आजीवन करता रहूंगा।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments