Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

निष्ठा प्रशिक्षण के दूसरे बैच का हुआ समापन



गड़वार(बलिया)स्थानीय बीआरसी पर राष्ट्रीय पहल निष्ठा  प्रशिक्षण के दूसरे बैच का समापन बुधवार को हुआ।पांच दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन समापन समारोह को  संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार पटेल ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का प्रयोग शिक्षक बच्चों के विकास में करेंगे। एबीआरसी राजेश कुमार मिश्र ने कहा की एनसीआरटी द्वारा देश के 42 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में आपको जो भी बतलाया गया है निश्चित रूप से आप इसका उपयोग विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने में करेंगे।इस प्रशिक्षण से अब बच्चों को ईशिक्षा ,कंप्यूटर शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा से बच्चों को परिचित कराएंगे। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम को ब्राह्मण स्वयंसेवक संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र, केआरपी भूपेंद्र कुमार मिश्र, अंजनी कुमार मुकुल, ज्ञानेंद्र कुमार, कन्हैया कुमार, शिखा गुप्ता ,आनंद सिंह, हरिनाम सिंह ,श्रीनिवास उपाध्याय आदि लोगों ने संबोधित किया।इस प्रशिक्षण में 140 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर रामप्रताप,ब्रजेश सिंह, धीरेंद्र यादव,रेशम पांडेय,अर्चना मिश्रा, अंजली सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments