Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उच्चविचार एवं रचनात्मक कार्यो के धनी थे केदारनाथ पाठक




दुबहर, बलिया । ग्राम पंचायत अखार के सरपँच रहे तथा नगवां के कई बार प्रधान रहे स्व केदारनाथ पाठक की 23 वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गांव नगवां में मनाई गई । जहाँ उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने कहा कि जिनके उच्च विचार एवम अच्छे कर्म होते है वे हमेशा याद किये जाते हैं। उनके द्वारा किये गए कार्य उनकी महानता की गवाही देते हैं । प्रधान रहकर स्व केदारनाथ पाठक ने जो छाप समाज मे छोड़ा है । वह अमिट है । विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा स्व केदार नाथ पाठक ने हमेशा मूल्यों की राजनीति की वह मानवता के लिए अपना संपूर्ण जीवन लगाए रखा !आज की राजनीति करने वाले लोगों को स्वर्गीय पाठक जी के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेनी चाहिए! जिन्होंने हमेशा जरूरतमंद लोगों को मदद करने के लिए अपना कदम बढ़ाया, वह अंत समय तक भी समाज के उत्थान की बात ही सोचते रहे !इस मौके पर मुख्य रूप से दुबहर के ब्लाक प्रमुख ज्ञानेंद्र राय गुड्डू ,बबलू तिवारी शिवजी पाठक ,अरुण सिंह, त्रिलोकी नाथ पांडे, रामेश्वर पासवान ,अवध किशोर पाठक, रमाशंकर तिवारी ,आशुतोष ओझा ,मुन्ना गिरी ,धनजी यादव, सुशील पांडे ,भुनेश्वर पासवान, रोहित चौबे ,महावीर पाठक, मनोज गिरी  धन जी  चौरसिया, शिवनाथ यादव, राजकुमार गिरि, पारसनाथ पाठक,रवि पाठक,मुन्ना पाठक,विजय व्यास, आदि लोग उपस्थित थे अध्यक्षता जवाहरलाल पाठक व  संचालन नितेश पाठक ने किया! अंत में सभी आगंतुकों के प्रति आभार अजीत पाठक ने किया!


निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 


दुबहर स्वर्गीय केदारनाथ पाठक के 23 वीं पुण्यतिथि पर आयुष विभाग एवं डाबर लिमिटेड कंपनी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 485 लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाओं का वितरण किया गया इस मौके पर मुख्य रुप से डॉक्टर सतीश कुमार उपाध्याय डॉ खुशबू सिंह राजेंद्र साहू बृज किशोर चौबे जंग बहादुर राजेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।



रिपोर्ट:- नितेश पाठक

No comments